मजबूत सरकार बनाने के लिए एकता जरूरी है,बिना एकता के आप पर अनपढ़ लोग राज करते हैं
एकता क्यों जरूरी है ?
आपने देखा होगा,एक एक बूंद पानी जुड़कर सैंकड़ों फुट गहरा गड्ढा भी कुछ समय बाद पूरा भर देता है।एक एक बूंद पानी जुड़कर ही पहले नाली भरता है,फिर नाले भरता हैं,फिर नदी भरता है और अंत में एक विशाल समुद्र भर देता है।
जिस तरह एक एक सीडी जुड़कर हमें,अगली मंजिल तक पहुंचाती है।बैसे ही एक एक कदम चलकर हम अपनी मंजिल तक पहुंच पाते हैं।
एक एक ईंट जोड़कर हम मेंदान को भी घर बना सकते है। इसी तरह एक एक वोट जोड़कर हम अपनी सरकार बना सकते हैं।
जिस तरह,,पानी,नाली,नाले,नदी अलग अलग होकर भी,आपस में मिलकर एक विशाल समुद्र का निर्माण करते हैं।
जिस तरह,,ईंट,गटटी,बालू,सरिया,सीमेंट अलग अलग होकर भी आपस में मिलकर एक मजबूत इमारत का निर्माण करते हैं।
ठीक इसी तरह, SC ST OBC minority के लोगों को अलग अलग होकर भी आपस में मिलकर एक मजबूत सरकार का निर्माण करना चाहिए।
ईंट गटटी बालू सरिया सीमेंट कभी अपना सर्वार्थ नहीं देखते, एक मजबूत इमारत बनाने में
ठीक इसी तरह SC ST OBC minority के लोगों को अपना सर्वार्थ नहीं देखना चाहिए, एक मजबूत सरकार बनाने में,,,क्योंकि जब तक सर्वार्थ रहेगा,तब तक सफल नहीं हो सकते
हमारी एकता में सबसे बड़ी बाधा हमारी जातियां हैं, और जातियों की खाई इतनी गहरी है कि वो एक बार में भरी नहीं जा सकती। इसलिए हमें हर दिन उस खाई में भाईचारे रोटी बेटी के संबंध की मिट्टी डालनी चाहिए,,ताकि एक महीने एक साल दो साल पांच साल में वो खाई जरूर भर जाएगी।। और जिस दिन वो खाई भर गई,उस दिन से हमें कोई नहीं रोक सकता एक-दूसरे से मिलने से।
स्पीड में गाड़ी तभी तेज चलती है जब रस्ता बिना गडडे बिना पत्थर के समान समतल हो।। हमें भी अपने बीच के पत्थरों को हटाना होगा, हमारे बीच के गड्ढों को भरना होगा तभी हम एक समान समतल भारत का निर्माण कर सकें
जिस तरह सेना में अलग अलग टुकड़ियां होती है,जल सेना,थल सेना,,वायु सेना लेकिन जैसे ही जंग होती है तो,सारी टुकड़ियां एक जुट हो जाती है। ठीक इसी तरह हमारे बीच जातियों की अनेक टुकड़ियां है,,, हमें भी अत्याचार होने पर य चुनाव होने पर एक जुट होना पड़ेगा अगर जंग जीतना है तो।
जिसक सैनिक जंग नहीं जीत सकता, लेकिन एक सैना जंग जरूर जीत सकती है
ठीक उसी तरह एक आदमी पूरे समाज को जागरूक नहीं कर सकता लेकिन हजारों आदमी मिल जाएं तो पूरे समाज की जागरूक अवश्य कर सकते हैं
आज से आप निशचय कीजिए कि आप,, हमेशा जोड़ने की बात करेंगे,, तोड़ने की नहीं।
वीरू सिंह
Post a Comment