राजस्थान के भीलवाड़ा में पेड़ से बांधकर दलित व्यक्ति को जिंदा जलाया
गरीब मजदूर को ज़िंदा जला दिया गया !
तस्वीरें काफी विचलित कर देने वाली हैं,आज के समय में यह सवैंधानिक अधिकारों का हनन है।
आखिर ऐसी घटनाएं हो क्यों रही हैं , क्या कारण है जो आज भी समाज में ऐसी बुराइयां व्याप्त हैं।
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के तिलस्वा में एक कांग्रेस नेता की खदान पर बागवानी का काम करने वाले दलित मजदूर गंगाराम बलाई को पेड़ से बांधकर ज़िंदा जला कर मार डाला गया है।
मृतक शाहपुरा क्षेत्र के ईटमारिया गांव का निवासी था। घटना बिजोलिया थाना क्षेत्र के बहादुर जी का खेड़ा के पास जंगल की है।
कानून का डर खत्म होता जा रहा है,नेताजी ने कोई संवेदनशीलता नहीं दिखाई और पुलिस ने भी संवेदनहीनता की पराकाष्ठा तक छलांग लगा दी ।
जातियों के नाम पर खेल कूद और उछल कूद करने वाले,रक्तदान ,प्रतिभा सम्मान करने वाले ठेकेदार भी अपने अपने दड़बों में छुपे रहे।
कोई कुछ न बोला, सब खामोश है,जलाया गया इंसान एक आम मजदूर था,उसकी फिक्र न शासन को है और न ही प्रशासन को ।
लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है , बहुत से लोगों ने दुख जताया है व लोगों ने इस तरह अपने अपने विचार व्यक्त किये - शर्मनाक बात है । जंगलराज की स्थितियां हैं । तुंरत कार्यवाही हो,मृतक को मुआवजा मिले, वर्ना लोग आंदोलित होंगें
Kyun unko jala Di Gai??
ReplyDeleteOr Congress ko Bot Do Katuwa pariwar Congress
ReplyDelete