बड़ौत की घटना बीजेपी नेताओं ने पुलिस से आरएलडी कार्यकर्ता गौरव चौधरी को को पिटवाया
एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम में हुई हाथापाई, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरएलडी कार्यकर्ताओं को पीटा
आरएलडी कार्यकर्ता ने कहा -
गोरव बडौत बुरी तरह घायल
ABP न्युज के कार्यक्रम मे हुयी ये घटना
आरएलडी कार्यकर्ता ने कहा - सत्ता के नशे में चूर सतपाल और बेटी चारु प्रज्ञा।पहले मंच से अपनी गुंडा पार्टी को अराजकता फैलाने के लिए उकसाती रही फिर पुलिस प्रशासन द्वारा रालोद कार्यकर्ताओ पर लाठीचार्च करवाया।सतपाल सिंह और चारु प्रज्ञा ध्यान रखना ये लाठी 11 अप्रैल को मशीन में वोट के रूप में देंगे।भाई गौरव बड़ौत के जज्बे को सलाम जो बिना जान की परवाह किये अराजकता फैलाने वालों के पक्ष में आई पुलिस से भिड़ गया ।
Post a Comment