ठाकुरों और ब्राह्मणों ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा प्रजापति और मौर्या जाति के लोगों को घर में घुस कर चूल्हा बर्तन तोड़-फोड़ दिया गाँव से भगा दिया BJP के लोग इस फसाद में शामिल हैं
गाँव- मालापुर, महराजगंज, आज़मगढ़, उत्तर प्रदेश में दिल दहला देने वाली घटना हुई l इस गाँ में दो तीन घर प्रजापति जाति का है l कुछ घर मौर्य जाति के लोगों का है l निरहु प्रजापति सामान्य से व्यक्ति हैं l वे मेहनत-मजदूरी करके अपने दो बच्चियों को पढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं l उनके पास एक बीघा ज़मीन है l उनका बच्चियों को पढ़ाना-लिखना गाँव के सवर्णों को खटकता था l वो सब कहते थे जवान बेटियाँ घर में रख कर पढ़ा रहे हो l शादी करके हटाओ l इन बच्चियों को पढाई से रोकने के लिए कई बार छेड़-छाड़ की जा चुकी थी l उससे भी आगे निशाने पर ठाकुरों की जमीन के बगल में एक बीघा जमीन थी l जिससे हड़पने की कई असफल कोशिश 2017 के बाद से हो चुकी है l इसी बीच निरहु प्रजापति दो कमरे का घर बनवाने के मन से हरिहर मौर्य के खेत में ईंट गिरवाये l हरिहर मौर्य का सवर्णों के साथ उठाना बैठना है l सवर्णों ने उन्हें शाम को दारू पिलाया और चढ़ाया-बढ़ाया की निरहु प्रजापति से कहो कि अभी वो तुम्हारे खेत से ईंट हटाये l हरिहर मौर्य दारू के नशे में गए और वैसा ही कहे l इस पर निरहु ने कहा कि हम रात में नहीं उठाएंगे l सुबह हम हटा लेंगे l अभी कहा-सुनी हो ही रह थी कि इसी बीच पीछे से सवर्णों से लाठी डंडा से हमला कर दिया l निरहु प्रजापति को दौड़ा दौड़ा कर पीटने लगे l निरहु प्रजापति के जोर से चिल्लाने पर घर के अंदर से बच्चे और महिलाएं निकलीं l उन्हें भी सवर्णों ने दौड़ाकर पीटना शुरू किया l सभी प्रजातियों के घरों में घुस कर सभी बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को पीटते हुए घर का चूल्हा आदि तोड़ फोड़ दिया l इसी बीच किसी सवर्ण ने हरिहर मौर्य पर लाठी से प्रहार करते हुए हाथ तोड़ दिया l इस पर वे चिल्लाने लगे l जिस पर उनका भतीजा उनके पास पहुंचा l उसके भी माथे पर किसी ने लाठी से प्रहार किया और वो बेहोश हो कर गिर गया l मौर्या जाति की महिलाएं और बच्चे घरों से निकले तो उन पर भी सवर्णों ने लाठियाँ बरसाना शुरू कर दिया l उनके भी घरों में भी घुस कर चूल्हा आदि तोड़ फोड़ दिया गया l कथित रूप से घर फूकने की कोशिश की गई l इस पर बच्चे बुजुर्गों के चिल्लाने और जवान लड़कों द्वारा भाग कर बगल के गाँव के अहिरान में सवर्णों द्वारा हिंसक हमले और घर फूँकने की कोशिश की सूचना पर तुरन्त अहीरों ने लाठी-डंडा और राईफल आदि लेकर उस गाँव पर चढ़ाई की सवर्णों को ललकारा और राईफलों से अंधेरे में फायरिंग शुरू की l स्थिति को भाँपते हुए सवर्ण पीछे हटे l रात को डरे घबराये प्रजापति और मौर्या लोगों को अहीर सब अहिरान ले गए l सुबह सभी लोग गाँव वालों के साथ थाने गए l तो पहले से ही सूचना प्राप्त पुलिस ने केश दर्ज करने से मना कर दिया l अहीरों और BMP(बहुजन मुक्ति पार्टी) के कार्यकर्ताओं द्वारा लम्बी जद्दो जहद के बाद केस तो दर्ज किया गया लेकिन अज्ञात लोगों के खिलाफ l कारण बताया गया कि यह लड़ाई झगड़ा अंधेरे में हुआ है l इसलिए हम अज्ञात लोगों के ही खिलाफ केश दर्ज करेंगे l जबकि कई बच्चों और कई महिलाओं, बुजुर्गों का हाथ तोड़ दिया गया है l एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला के कमर पर ईंट से हमला कर देने से उसकी कमर लगभग टूट गई है l निरहु प्रजापति के सर फूटने और खून निकलने का साक्ष्य साफ था l कई बच्चों और महिलाओं के पीठ पर लाठियों के काले मोठे स्पष्ट निशान हैं l जिन्हें महिलाओं ने दिखाया भी लेकिन पुलिस कह रही है कि इसका मेडिकल नहीं हो सकता l दरअसल यह सब शासन प्रशासन जनता है l पूरी योजना पहले से ही तय जान पड़ रही है l इसलिए कुछ भी नहीं हो रहा है l चिंता की बात है कि सामाजिक न्याय की प्रतिनिधि पार्टियाँ इन जघन्य घटना की थोड़ा भी संज्ञान नहीं ले रही हैं l एक भी नेता मिलने नहीं जा रहा है l सबको वोट चाहिए l जनता पिटती रहे l ..... जो भी साथी आस-पास के हैं वो इन पीड़ित परिवारों की मदद हुतु सामने आयें l
Dharmveer Yadav 'Gagan'
Curruption poLice mili hui h
ReplyDeletesab galat hai
ReplyDeleteAisa hi hoga bjp सरकार me hume सपा cahhiye
ReplyDeleteऐ इसी लायक हैं
ReplyDeleteVery bad news jago bhai log samaj me akta bana ke rakkho....Apne Adhikar k liye ladna sikho....marna to hai hi ek din....darna kya....koi aap ko chhede to chhodo mat....
ReplyDeleteVery bad news jago bhai log samaj me akta bana ke rakkho....Apne Adhikar k liye ladna sikho....marna to hai hi ek din....darna kya....koi aap ko chhede to chhodo mat....
ReplyDeleteBJP me to yahi hota hai jabbtakbki bahujan sarkar na hogi Aisa hi Higa
ReplyDeleteAisa nhi krna chahiye sale ko. Kutte had sale
ReplyDeleteDand milna chahiye.
ReplyDeleteAccha hua, inko hindu banne ka bahut kida hai .. Ye isi layak hai
ReplyDeleteMc hai sale
ReplyDeleteBjp raaj me sirf gay. Surakshit h bahin beti nhi bjp bhagao ven EVM
ReplyDeleteBahut achha Kiya Aheero
ReplyDeleteMaurya aur Prajapati bhaiyo Ka Sath deke
ReplyDeleteजब तक भारत में बहुजन समाज के लोगो की सरकार नही बनेगी तब तक एससी/एसटी/ओबीसी/मुस्लिम के कमजोर लोगो के साथ अन्याय अत्याचार होते ही रहेंगे जिसको रोका नहीं जा सकता जिसे पुलिस भी रोकना नही चाहती है क्योंकि हजारों साल से जो शौषण इस समाज का हुआ उसका प्रमाण हमारे सामने है ।
ReplyDeleteCorrecthttps://youtu.be/5x2aef3Hx1s
Deleteजरूरी है देखो दोषियों को सजा दिलाने के लिए।
Bjp aur sp sarkaro me yhi hota hai
ReplyDeleteमोदी है तो मुमकिन है
ReplyDeleteभाजपा के राज मे मौर्या और प्रजापति को अहिरो ने बचाया. लेकिन वोट भाजपा को दिया और मार भी खाया धन्य हैं मोदी जी
ReplyDeleteYe to hona hi hai
ReplyDeleteYe to hona hi hai
ReplyDeleteइनसे मार खाते रहो और इन्हें ही वोट देते रहो,अरे पागलो तुम्हे मौका मिला था अपनी सरकार बनाने का वो तुमने गांव दिया।
ReplyDeletecorrect
Deleteये लोग तुम्हे कभी इज़्ज़त नहीं देंगे। sp, bsp गठबंधन को वोट देते तो ऐसा नहीं होता
ReplyDeleteSahi bola Aapne
ReplyDeleteये न्यूज केवल तेरे पास से मिल रही है , और कहीं नहीं दिख रही
ReplyDeleteBjp ओर मोदी सरकार है ही दलित विरोधी पार्टी बस सत्ता चाहिये थी इसलिये दलितों के हमदर्दी का ढोंग किया था अब आगे आगे देखो क्या होता है
ReplyDeleteBjp is using OBCs just like tejpatta in masala which is throne after use
Delete