Header Ads

अचूक निशाने पर लोकसभा चुनाव,बहन जी ने 2 सेक्टरों में बांटा यूपी

अचूक निशाने पर लोकसभा चुनाव,बहन जी ने 2 सेक्टरों में बांटा यूपी




लखनऊ । बसपा अध्यक्षा बहन मायावती जी ने लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी है लखनऊ में हुई मीटिंग में पुराने जोनल पद खत्म कर नए सिरे से पार्टी में पद दिए।



पूरे यूपी को 2 सेक्टरों में बांटा गया है
बुंदेलखंड-पश्चिमी यूपी में सुनील चित्तौड़ ( आगरा) शमशुद्दीन राइन ( झांसी) नरेश गौतम ( सहारनपुर) को लगाया गया है।

अवध और पूर्वांचल सेक्टर में घनश्याम चंद्र खरवार ( अम्बेडकर नगर) नौशाद अली(कन्नौज) अखिलेश अम्बेडकर(लखनऊ)

और इसी स्तर पर नीचे भी संगठन तैयार किया जा रहा है।

बहन जी ने कहा है कि पुराने गले शिकवे भुला गठबंधन को कामयाब बनाएं।


आमचुनाव को लेकर बसपा की ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है।

गौरतलब है कि यूपी में सपा-बसपा गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं। 38 सीटों पर बसपा तो 37 सीटों पर सपा के प्रत्याशी चुनावी मैदान में होंगे। सीटों की घोषणा की जा चुकी है।

No comments