बिग ब्रेकिंग बसपा ने दिया ट्रांसजेंडर को टिकट,इस सीट से लड़ेंगीं चुनाव
बहुजन समाज पार्टी का इतिहास संघर्षों भरा रहा है,बहुजन समाज पार्टी हर वर्ग को समान लेकर चलने वाली पार्टी है इस बार के लोकसभा चुनाव में बसपा ने अलग करिश्मा दिखाया है
बसपा अध्यक्षा मायावती ने ट्रांसजेंडर को टिकट दिया है , जिनका नाम है काजल नायक।
काजल नायक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं।
बहुजन समाज पार्टी ने शनिवार को कोरई सीट से ट्रांसजेंडर काजल नायक को टिकट देने का ऐलान किया। काजल ट्रांसजेंडर असोसिएशन ऑफ जाजपुर की अध्यक्ष हैं और सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। बताया जा रहा है कि सामाजिक कार्यकर्ता होने के कारण वे चुनाव लड़ना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने कई राजनीतिक पार्टियों से अपील की थी, लेकिन किसी ने उन्हें मौका नहीं दिया। ऐसे में बीएसपी से टिकट मिलने के बाद उन्होंने पार्टी सुप्रीमो मायावती का आभार जताया है।
Photo Source ANI
मैं एक दशक से सामाजिक कार्यों के माध्यम से जाजपुर क्षेत्र के लोगों के साथ जुड़ी हुई हूं। मेरे काम से प्रभावित होकर ओडिशा बीएसपी प्रमुख कृष्ण चंद्र सागरिया ने मुझे कोरई से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी टिकट की पेशकश की। राज्य के बीएसपी नेता कृष्ण चंद्र सागरिया ने बताया, “बीएसपी सभी समुदायों के सामाजिक सशक्तीकरण में विश्वास रखती है। ऐसे में हमारी पार्टी ने काजल नायक को इलाके में सक्रिय सामाजिक गतिविधियों के लिए उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। हम ट्रांसजेंडर्स को समाज की मुख्यधारा में लाना चाहते हैं। अब देखना है कि काजल नायक कितना आगे बढ़ पाती हैं।
Post a Comment