अनुसूचित जाति के युवक ने मंदिर में पिया पानी तो पुजारी ने फोड़ा सर
मंदिर में युवक का सर फोड़ा
गोसाईंगंज में सिद्धेश्वर मंदिर के पुजारी ने शुक्रवार दोपहर को एक युवक का सर फोड़ दिया।
क्या था युवक का कसूर
युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने मंदिर के बर्तन से पानी पी लिया इसी बात पर पुजारी ने लोहे की रॉड से युवक पर हमला कर दिया और युवक का सर फोड़ दिया।
युवक अनुसूचित जाति से सम्बंध रखता है यह पुजारी को नागवार गुजरा और बिना किसी रोक टोक के झगड़ा कर लिया व झगड़ा इतना बढ़ गया कि पुजारी ने युवक को लहूलुहान कर दिया।
अखबारों ने भी प्रमुखता से छापा है
पुजारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई व युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया।
युवक रायबरेली के गदागंज थाने के गांव हमीर कोलवा का रहने वाला है।
पुजारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
Post a Comment