भारत बंद के बाद तेजस्वी ने सुनाई खरी-खरी कहा बिना नस दबायें इनकी जातीय बीमारी ठीक ही नहीं होती
बहुजनों ने सुनाई खरी खरी
आज अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यकों ने 13 पॉइंट रोस्टर व आदिवासी समुदाय की जमीन को खाली कराने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में भारत बंद किया था ।
बहुजन समाज के नेताओं ने बेहद कड़वी कड़वी बातें सरकार व सरकार में उपस्थित अन्य नेताओं के लिए कहीं भारत बंद के सफल होने के बाद प्रोफेसर रतन लाल ने लिखा कि आराम हराम है, दिलीप मंडल ने भी लिखा कि 13 प्वाइंट रोस्टर के बाद अन्य विरोधी काम जो सरकार ने किए हैं उन पर रिसर्च किया जाए और आगे की रणनीति तय की जाए लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने बहुत ही खरी खोटी सुनाई एनआईए की न्यूज़ ट्विटर पर शेयर कर उन्होंने लिखा कि - जब तक उनकी नस नहीं दवाई जाती जब तक बीमारी ठीक नही होती -
तेजस्वी यादव का ट्वीट
बिना नस दबायें इनकी जातीय बीमारी ठीक ही नहीं होती। बिना #BharatBandh के भी तो कट्टर संघी जातिवादी अध्यादेश ला सकते थे। लेकिन नागपुरिए लोग अभी भी यह सोचते है कि “दलित-पिछड़े-आदिवासी” इनके मानसिक ग़ुलाम है। वंचित, लांछित, उपेक्षित और उत्पीड़ित वर्ग अब तुम्हारे सारे प्रपंच समझते है।
https://t.co/lIhkgFPfV2
https://t.co/lIhkgFPfV2
Post a Comment