Header Ads

जैसे जैसे भारत बन्द का कारवां बढ़ता गया,एनडीए के मंत्रियों के मौसम का भी रुख बदलता गया

भारत बंद पर नेताओं के बदले बोल




कहते हैं आंदोलनों से बड़ी बड़ी सरकारें झुक जाती है ऐसा ही कुछ हुआ 5 मार्च के भारत बंद में अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यकों ने भारत बंद बुलाया था ।

जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया लोग सड़कों पर उतरते गए कारवां बढ़ता गया और भारत बंद की तस्वीरें पूरे भारत और अंतरराष्ट्रीय मीडिया में छाने लगी ऐसे ऐसे ही एनडीए के मंत्रियों के बोल बदलते चले गए एक तरफ प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि 200 पॉइंट रोस्टर के लिए सरकार प्रतिबद्ध है ।



एनडीए के ही दलित मंत्री रामविलास पासवान ने भी ट्वीट करके कहा देश में एससी एसटी ओबीसी द्वारा 13 पॉइंट रोस्टर का विरोध किया जा रहा है वह 200 पॉइंट रोस्टर का समर्थन किया जा रहा है सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है इसके लिए अध्यादेश लाएगी ।




वहीं वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल नहीं अपने अलग टिप्पणी की और कहा - ये इतिहास का वो क्षण है जब बहुजन जनता, बहुजन नेताओं से आगे निकल चुकी है। अपने सवाल ख़ुद हल करने लगी है। नेताओं की उपयोगिता संदिग्ध होती जा रही है। बहुजन नेताओं को समाज का नेता बनने के लिए ख़ुद को बदलना होगा।


No comments