यूपी के कानपुर में होली पर 3 अनुसूचित जाति के लोगों की बेरहमी से पीट पीटकर की हत्या
पत्नी को रंग लगाने से मना करने पर खूनी तांडव, 3 दलितों को काट डाला
Photo source social media
पुलिस सभी को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डाॅक्टरों ने तीन की मौत की पुष्टि की, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने छह के खिलाफ ममाला दर्ज कर पांच को गिरफ्तार कर लिया। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस के साथ पीएसी तैनात है। ग्रामीणों के घरों से बाहर आने पर रोक लगा दी गई है।
क्या है पूरा मामला
Photo Source Social Media
महाराजपुर थाना क्षेत्र के बैजा खेड़ा गांव में शुक्रवार की शाम कुछ युवक हाथों में रंग लेकर विजय के घर में आ धमके और उसकी पत्नी रीना को रंग लगा दिया। जिससे विजय भड़क गया और युवकों को अपशब्द कह कर घर से बाहर निकाल दिया। कुछ देर बाद सभी युवक अस्त्रों से लैस होकर वापस आये और उन्होने दम्पत्ति को पीटना शुरू कर दिया। अचानक हुए इस हमले से गांव हड़कंप मच गया।
विजय के पिता रतिराम, चाची उषा और पड़ोसी सोनू बचाने दौड़े तो सभी को पीटपीट कर बेदम कर दिया । ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पुलिस गाॅव में पहुॅची और उसने सभी पांचों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां विजय और उसकी पत्नी रीना और उषा की मौत हो गई। तबकि दो का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
छह लोगों ने खेला खूनी खेल
मृतक विजय की मां अनंती देवी ने बताया कि शाम लगभग 5 बजे गांव के शिवबालक निषाद का बेटा समर नशे में धुत साथी पिंटू के साथ घर आया। पति रतिराम दरवाजे पर बैठे थे। समर ने उनसे बहू रीना को रंग लगाने की बात कही तो उन्होंने विरोध किया।
इस पर अमर पति को धक्का देकर जबरन घर में घुस आया और रीना को रंग लगा दिया। हमसब ने जब विरोध किया तो वो घर से चला गया। कुछ देर के बाद समर अपने पिता शिवबालक, भाई विजय, अजय, धर्मेंद्र और दो ममेरे भाइयों के साथ हमारे घर आ धमका।
डंडे और धारदार हथियार से बेटे विजय प्रकाश, बहू रीना और पति रतिराम को पीटना शुरू कर दिया। देवरानी ऊषा देवी और चचेरे देवर छेदीलाल का बेटा सोनू पहुंचा तो उन्हें भी पीटकर लहूलुहान कर दिया।
बेहद शर्मनाक एक भारत जैसे देश के लिए
ReplyDeleteYe sawarno ne apradh kiya hai inko sabhi gawon ke log milkar ghar me ghus kar goli mar do ek ek ko. Kisi ko bhi na chhoro. Ye bahut hi dayaniya hai.
ReplyDeleteKanoon ko bhi ye log kharid lete hai.
ReplyDelete