Header Ads

तो ब्राह्मण सांसद त्रिपाठी ने शुद्र विधायक बघेल को इसलिए पीटा जूतों से

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में सांसद शरद त्रिपाठी ने विधायक राकेश बघेल को जूता से पीटा, मामला बेहद गंभीर है।



क्या है मामला

बताया जा रहा है कि संत कबीरनगर से बीजेपी सांसद त्रिपाठी और मेंहदावल से बीजेपी विधायक बघेल के बीच सड़क निर्माण का श्रेय लेने को लेकर कहासुनी हो गई और फिर यह मामला सिर्फ कहासुनी तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि इसके बाद दोनों ही भीड़ गए गए और एक-दूसरे को मारने के लिए जूता तक निकाल लिया. जब झगड़ा ज्यादा बढ़ गया तो प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह बीच बचाव कर मामला शांत कराया.
इस घटना के बाद पूरे मसले पर सांसद शरद त्रिपाठी की प्रतिक्रिया सामने आई है. सांसद त्रिपाठी ने इस बारे में कहा कि, "घटना के लिए खेद है और मुझे बुरा लग रहा है. जो कुछ भी हुआ, वह मेरे सामान्य व्यवहार से अलग था. मुझे पार्टी प्रदेशाध्यक्ष ने मेरा पक्ष रखने के लिए बुलाया है." दरअसल मेंहदावल क्षेत्र में सड़क निर्माण की शिला पटिटका से सांसद का नाम गायब था और इस वजह से वह भड़क गए और फिर बवाल हो गया.।



किस आधार पर की पिटाई 


इस पर लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने अपने विचार रखे कुछ लोगों ने कहा कि सांसद  त्रिपाठी ने विधायक बघेल को इसलिए पीटा की वह सांसद है या जातीय आधार पर पीटा या आर्थिक आधार पर पीटा।
कुछ लोगों का कहना है कि ब्राह्मण सांसद को शुद्र विधायक का शिलापट्ट पर नाम लिखना नागवार गुजरा और शूद्र विधायक का बोलना भी नागवार गुजरा इसलिए ब्राह्मण सांसद ने शुद्र विधायक को जूतों से पीटा , अगर कोई अन्य जाति या फिर सामान्य जाति का कोई विधायक होता तो सांसद उसे कभी जूतों से नही मारते।

No comments