Header Ads

चुरू में अनुसूचित जाति के युवक को पीट-पीटकर बेरहमी से से मार डाला

दूधवाखारा थाना क्षेत्र के गांव भामासी के एक युवक की गांव लालासर में 7 जनों लाठी-सरियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। 



हत्या का कारण आपसी रंजिश माना जा रहा है। थानाप्रभारी तेजवंतसिंह बताया कि घटना शनिवार रात 9.30 बजे लालासर गांव की है। भामासी गांव का हेतराम अपने चाचा के साथ पशु ढूंढ़ते हुए लालासर पहुंचा तो गांव के सूरजभानसिंह व अन्य उसे अपने घर ले गए, जहां उसे लाठी व लोहे के सरियों से पीटा। बाद में उसे घायलावस्था में पहले दूधवाखारा सीएचसी में भर्ती करवाया, जहां से उसे चूरू के डीबी अस्पताल रैफर कर दिया। चूरू में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 



पांच नामजद सहित 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, पूरानी रंजिश बतायी जा रही हत्या की वजह, गांव भामासी का हेतराम मृतक, चार आरोपियों को दूधवाखारा पुलिस ने लिया हिरासत में



चूरू. जिले के गांव लालासर में दरिन्दगी की हदें पार कर देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर 22 साल के दलित युवक की लाठी, सरियों से पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी है। हत्या की इस वारदात में दरिन्दगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आरोपियों ने युवक को निर्वस्त्र कर तब तक पीटा जब तक की वह अचेत नहीं हो गया।
दरिन्दगी का सिलसिला यहीं नहीं रुका लाठियों से उसके हाथ पैर तोड़ दिए गए और सरियों से पूरे शरीर को उधेड़ दिया गया। गम्भीर हालत में देर रात उसे चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव भामासी का 22 वर्षीय हेतराम पशुओं को ढूंढ़ता हुए लालासर गांव की तरफ निकल गया। गांव लालासर में सूरजभान सिंह, भैरूसिंह और भागीरथ सिंह हेतराम को जबरन अपने घर ले गए और पुरानी रंजिश के चलते लाठियों, सरियों से मारपीट करने लगे।

बहरहाल दूधवाखारा थाना पुलिस ने सूरजभान सिंह, भैरूसिंह, भागीरथ सिंह, प्रेमसिंह, मूलाराम कस्वां सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मृतक के शव का राजकीय भरतिया अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमॉर्टम करवाया गया। दूधवाखारा थाना पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए तुरन्त कार्रवाई कर चार आरोपियों को राउन्ड अप कर लिया है।

No comments