विधानसभा चुनाव में बसपा ने झेली थी टीवी पोल की मार,क्या इस बार दूर रहेंगी पार्टियां पोलों से
टीवी पोलों से पार्टियों को होता नुकसान
लोकसभा चुनाव 2019 के लोई चुनाव आयोग ने आचार संहिता भी लागू कर दी है ।
2019 के महापर्व में जनता अपना मत का प्रयोग कर नई सरकार चुनेगी।
अब से पहले जब यूपी विधानसभा के चुनाव हुए तब मीडिया ने अपने पोलों से बसपा को सीटें ज्यादा दिखाईं थी लेकिन ऐसा दूर दूर तक न हुआ,क्या यह कारण लोगों या कार्यकर्ताओं को चुनाव से दूर रखना होता है या मीडिया आपकी आंखों में मिर्च झोंक देती है।
शायद इस बार आपको मीडिया के पोल पर ध्यान न देकर रिजल्ट का इंतजार करना चाहिए।
इसी पर दिलीप मंडल ने लिखा है -
2017 विधानसभा चुनाव से पहले ऐसे #ओपिनियनमेकिंगपोल छापकर और दिखाकर बीएसपी को समझाया गया कि आपकी यूपी में सरकार बन रही है। इस तरह SP-BSP-Cong गठबंधन से बीएसपी ने इनकार कर दिया।
बीएसपी को विधानसभा में 19 सीटें मिली।
#मीडियाकाअंडरवर्ल्ड आपकी तारीफ करके भी आपका नुक़सान कर सकता है।
Post a Comment