Header Ads

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की पार्टी के महासचिव दानिश अली बसपा में शामिल

जेडीएस महासचिव दानिश अली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल हो गए हैं।




 बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने आज लखनऊ में हुए एक समारोह के दौरान औपचारिक तौर पर दानिश अली का पार्टी में स्वागत किया। वह उत्तर प्रदेश के अमरोहा से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं।
दानिश अली ने ही कर्नाटक में चुनाव बाद कांग्रेस और जेडीएस के बीच गठबंधन कराने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं चुनाव से पहले जेडीएस और बीएसपी के बीच गठबंधन करवाने के लिए बातचीत में भूमिका निभाई।

बसपा में शामिल होने के बाद दानिश अली ने कहा, जेडीएस का उत्तर प्रदेश में संगठन नहीं है। आज संविधान पर खतरा मंडरा रहा है, ऐसे में हमें मजबूत नेतृत्व की जरुरत है।
उन्होंने कहा, जेडीएस में रहते हुए मैंने कभी कुछ नहीं मांगा। एचडी देवगौड़ा ने जो काम सौंपा, मैंने वह किया। मैं देवेगौड़ा जी का आशीर्वाद और अनुमति लेने के बाद यहां आया हूं। बहनजी मुझे जो काम देंगी, वह काम मैं करूंगा।

No comments