Header Ads

हम चाहते हैं कि बसपा अध्यक्षा मायावती जी देश की प्रधानमंत्री बनें-जनसेना अध्यक्ष पवन कल्याण

लखनऊ- अभिनेता से राजनेता बने चिरंजीवी के भाई पवन कल्याण ने अपनी पार्टी जनसेना से बसपा के साथ गठबंधन किया है




आंध्र प्रदेश में मायावती की पार्टी ने जनसेना पार्टी के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। जनसेना पार्टी के प्रमुख और साउथ के सुपर स्टार पवन कल्याण ने इस गठबंधन का ऐलान करते हुए कहा, 'आंध्र प्रदेश के तेलंगाना में बसपा और जनसेना पार्टी मिलकर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय हो चुका है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।'

बसपा और जनसेना पार्टी के गठबंधन से दक्षिण भारत में सियासी हलचल तेज हो गई है। गठबंधन का ऐलान करते हुए अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण ने कहा, 'हम चाहते हैं कि बसपा सुप्रीमो मायावती देश की प्रधानमंत्री बनें।'
मालूम हो कि बसपा ने देश के ज्यादातर उन राज्यों में गठबंधन किया है, जहां पहले से पार्टी का वजूद रहा है। इस राज्यों में यूपी, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और आंध्र प्रदेश शामिल हैं।

देश की ज्यादातर पार्टियों को समझ आ गया है कि इस बार गठबंधन के बिना उनकी दाल नहीं गलने वाली। इसलिये बड़ी पार्टियां छोटी पार्टियों से हाथ मिलाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं।
चुनाव के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में बसपा ने पहले ही सपा-रालोद के साथ गठबंधन का ऐलान कर दिया है। 

No comments