जब समाज पर गलत सवाल पूछने पर पत्रकार को जड़ दिया था साहब कांशीराम ने थप्पड़
बहुजन समाज के उत्थान के लिए काम करने वाले नेता कांशीराम जी का आज जन्म दिवस है। इस मौके पर आपको Outcaste India बता रहा है बीएसपी संस्थापक कांशीराम जी के जीवन से जुड़े किस्से...
क्या था मामला
बात 1996 की है। कांशीराम के आवास के बाहर पत्रकाराें की भीड़ जमा थी। कई जर्नलिस्ट कमरे में घुसकर इंटरव्यू करने को उतारू थे। तभीकांशीराम को घर से बाहर निकलते देखा तो बाइट लेने के लिए उनकी ओर दौड़ पड़े। इसी दौरान आशुुुतोष ने गलत सवाल कर दिया नाराज कांशीराम ने पहले तो खुद आशुतोष को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद उनके कार्यकर्ताओं ने आशुतोष और साथ मौजूद महिला पत्रकारों को भी धक्के देकर घ्ार से बाहर निकाल दिया था। इस पर खासा विवाद हुआ। कांशीराम की काफी आलोचना हुई। चैनलों पर बार-बार यही वीडियो दिखाया गया। एक रिपोर्टर के रूप में सभी आशुतोष को पहचानने लगे थे।
कई बार वायरल हुआ वीडियो 2014 में जब आशुतोष ने पत्रकारिता छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन की तो वह वीडियो एक बार फिर जबरदस्त वायरल हुआ। कुछ समय बाद जब आशतोष ने दिल्ली में एक युवती के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना पर विवादित बयान दिया तो उस समय भी यह वीडि़यो खासा वायरल हुआ। यही नहीं 1996 में जिस थप्पड़ कांड की हर किसी ने आलोचना की थी वह कांड आशुतोष को सबक सिखाने और गलती का नतीजा दिखाने का प्रतीक तक बन गया था।
ऐसे थे साहब कांशीराम उनको गलत बात बिल्कुल बर्दाश्त नही थी वो भी समाज के खिलाफ
मान्यवर कांशीराम साहब ने कहा था कि राजनीति चले न चले,सरकार बने न बने सामाजिक परिवर्तन की गति किसी भी कीमत पर रुकनी नही चाहिए।
ReplyDeleteये कथन से स्पष्ट है कि भारत देश सामाजिक परिवर्तन देखने को मिल रहा है बामसेफ के माध्यम वामन मेश्राम जी के नेतृत्व में और सामाजिक कार्यकर्ता के माध्यम से।