बड़ी खबर 13 पॉइंट रोस्टर पर आए अध्यादेश को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट स्टे लेने गए लोग
Today's Breaking News...
आज की बड़ी खबर आ रही है कि जिस 13 पॉइंट रोस्टर के विरोध में लोगों ने भारत बंद किया था और सरकार उस पर अध्यादेश लेकर आई थी उसके खिलाफ स्टे के लिए लोग सुप्रीम कोर्ट चले गए हैं
इस पर केदार मंडल ने लिखा है -
कल हमारे लोग 200 पॉइंट रोस्टर की सफलता पर नारे लगा रहे थे ।मिठाई खा और खिला रहे थे । आज ब्राह्मणवादियों ने सुप्रीम कोर्ट में इसपर स्टे के लिए केस फ़ाइल कर दिया । कल मेरे दोस्त शंभू जी ने कहा आप DU आयें वहाँ लोग विजय जुलूस निकाल रहे हैं । मैंने साफ मना कर दिया था । कल ही एक चर्चित नारीवादी लेखिका और समाजसेवी से भी बात हुई । मैंने उनको कहा था कि कोई भी इस ऑर्डिनेंस के खिलाफ कोर्ट जा सकता है और बहुत उम्मीद है कि कोर्ट इसपर उलट निर्णय दे । दूसरे दिन ही लोग कोर्ट चले गये ।
कोर्ट तो किसी न किसी ब्राह्मणवादी को जाना ही था । इतना जल्दी जायेगा इसकी उम्मीद नहीं थी । अब मोदी सरकार की फजीहत होने वाली है । चुनाव के पहले ऑर्डिनेंस लाकर सरकार फ़ायदा लेना चाहती थी । वह तो अब गया ।
सरकार की कुटिल मंशा भी जाहिर हो गई । अगर बिल लाई होती और संसद में बहस करा कर Act बनाती तो यह हाल नही होता । साबित होता है कि सरकार इसपर बिल लाना चाहती ही नहीं थी । यह टोटल EYE WASH था । जो अब साबित हो गया ।
मोदी सरकार SC ST OBC को भ्रम में रखना चाहती थी । आज सरकार एक्सपोज़ हो गई । बाकी फिर कभी लिखूँगा ।
केदार मंडल
Post a Comment