Header Ads

गठबंधन की खूबसूरती मुलायम सिंह के लिए रैली करेंगीं बहन जी,दोनों होंगें एक मंच पर

सपा-बसपा गठबन्धन की यही खूबसूरती है-
मायावती जी मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव जी के लिए करेंगी रैली.... 


Photo Source - Google

        सपा-बसपा गठबन्धन का मतलब दलित-पिछड़ा एकजुटता,अम्बेडकर-लोहिया के सपनो को मूर्त रूप देना एवं कांशीराम साहब व मुलायम सिंह यादव जी के अधूरे सपनो को पूर्ण करना है।इस निमित्त सम्पूर्ण  एकजुटता की जरूरत के साथ-साथ आपसी खटास खत्म करना,सुयोग्य व दल से प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओ को उम्मीदवार बनाना तथा बहुजन एजेंडे पर मजबूती से काम करना आवश्यक है।

        मनुवाद प्रायोजित प्रकरण में यूपी का पूरा बहुजन समाज दो हिस्सों में लगभग दो दशक से बंटा हुवा था और एक दूसरे को फूटी आंख देखने को तैयार न था लेकिन परिस्थितियां ऐसी बनी कि सपा-बसपा आज मजबूती से एक साथ एकजुट हो खड़े हैं।नेता क्या सोचते है ,यह अलग सवाल है लेकिन जो सपा-बसपा का आम वोटर है वह इस स्वभाविक गठबन्धन से अत्यंत प्रसन्न है।

       मायावती जी व मुलायम सिंह यादव जी के अलग-अलग बयानों ने सुदूर गांवों में रह रहे बहुजनो को खूब उत्साहित किया है जिसमे मायावती जी ने कहा है कि "वे मुलायम सिंह यादव जी के लिए वोट मांगने उनके क्षेत्र में जाएंगी" तो मुलायम सिंह यादव जी ने कहा है कि "सपा-बसपा एक हैं तो अब दिल्ली जाने से कौन रोक सकता है?"


         काश देश भर के हमारे बहुजन लीडर व्यक्तिगत हित की बजाय वर्गीय हित मे सोचते तो मनुवाद को समर्पण करते देर न लगती लेकिन यहां तो व्यक्तिगत हितों के समक्ष वर्ग,समाज सब कुछ त्याज्य हो जाता है और हमारे लीडरान मनुवादियों का चरण पादुका ढोने में ही अपनी काबिलियत समझते हैं।

          मायावती जी व मुलायम सिंह यादव जी!आपलोगो के सकारात्मक व सार्थक व्यक्तव्यों पर बहुत-बहुत साधुवाद/धन्यवाद तथा आपलोगो से यही आकांक्षा कि वर्गीय चेतना लाने व समाज को जागरूक करने हेतु आपलोग खुद को समर्पित रखेंगे।
-चन्द्रभूषण सिंह यादव
प्रधान संपादक-"यादव शक्ति"
कंट्रीब्यूटिंग एडिटर-"सोशलिस्ट फैक्टर"

No comments