बाबा साहेब के जीवन पर बेहतरीन किताब बाबा साहेब और छुआछूत का हिंदी संस्करण रिलीज
बाबा साहेब के जीवन पर एक और किताब
बाबा साहेब डॉ० आंबेडकर पर करोड़ो-लाखों किताबें लिखी गईं हैं,लाखों शोध किये गए हैं और कितने ही हजारों पेपर पढ़े गए हैं, पेपर लिखे गए हैं।अखबार , मैगजीन , पत्र- पत्रिकाएं इनकी कोई गिनती नही जिस चीज में बाबा साहेब पर कुछ लिखा न गया हो।
ऐसी ही एक पुस्तक बाबा साहेब की जीवनी लिखी है क्रिस्तोफ़ द्वारा
क्यों पढ़नी चाहिए ये किताब
भीमराव आंबेडकर की यह जीवनी हर किसी को पढ़नी चाहिए। केवल भारत की सामाजिक संरचना को समझने के लिए ही नहीं, अपने मानस को समझने के लिए भी।
________________
"मैं निजी तौर पर यह नहीं समझ पाता कि धर्म को इतना व्यापक, इतना सर्वसमावेशी अधिकार क्यों दे दिया जाता है कि पूरा जीवन उसके खोल में आ जाता है और यहाँ तक कि विधायिका भी उसके दायरे में घुसपैठ नहीं कर सकती।"
क्रिस्तोफ़ जाफ़्रलो द्वारा लिखी गई ‘Dr Ambedkar and Untouchability’ किताब का हिंदी संस्करण 'भीमराव आंबेडकर : एक जीवनी'
Post a Comment